अंबेडकर नगर, अक्टूबर 1 -- जीएसटी की दर में कमीं का असर अब धीरे धीरे दिखने लगा है। शहरी क्षेत्र की बाजारों में तो शत प्रतिशत इसका लाभ उपभोक्ताओं को मिल रहा है। हालांकि इसके इतर ग्रामीण क्षेत्र की ज्यादातर बाजारों में अभी शतप्रश्तिात इसे लागू नहीं किया जा सका है। बड़े दुकानदार स्टॉक में रखे सामान को पुराने दर पर ही बेचने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा दूसरे जिले व प्रांत से सामानों की उपलब्धता जिले में कम हो रही है। इसका बड़ा कारण यह है कि दूसरे जिले व प्रांत के बड़े व्यापारी अभी भी कोशिश कर रहे हैं कि स्टॉक में रखा सामान पुराने दर पर ही बिक जाए। पेश है बोले टीम की एक रिपोर्ट... अम्बेडकरनगर। तेल, दाल, चीनी समेत अन्य खाद्य सामग्रियों के तेजी से बढ़ते दाम ने सबसे अधिक आर्थिक व मध्यम वर्ग के लोगों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला था। रसोई घर की रौनक कम हो...