अंबेडकर नगर, दिसम्बर 21 -- जिले में क्षतिग्रस्त पुलिया व पुल से होकर आवागमन में होने वाली समस्या को बीते दिनों ही बोले अम्बेडकरनगर में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। हालांकि अब तक कोई विशेष कदम नहीं उठाया जा सका है। स्कूल व कॉलेजों के आसपास आधा दर्जन पुलिया क्षतिग्रस्त हैं। इससे छात्रों को आवागमन में कई प्रकार की दिक्कत होती है। पूर्वांचल एकसप्रेस वे की तरफ जाने वाले दोस्तपुर मार्ग पर स्थित पुलिया संकरी है। इसके अलावा बेवाना के निकट भी स्थित पुलिया क्षतिग्रस्त है। कई पुलिया ऐसी है, जिनकी रेलिंग क्षतिग्रस्त हैं। पेश है बोले हिन्दुस्तान टीम की एक रिपोर्ट... अम्बेडकरनगर। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की तरफ जाने वाले दोस्तपुर मार्ग हो या फिर बेवाना। इन दोनों के साथ ही लगभग 28 संकरी व क्षतिग्रस्त पुलिया तथा 12 नई पुलिया के निर्माण का प्रस्ताव शास...