अंबेडकर नगर, मई 25 -- अम्बेडकरनगर सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग व बिक्री पर अंकुश लगाने की तरफ जिम्मेदार गंभीर नहीं है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक माह में लगभग छह टन सिंगल यूज्ड प्लास्टिक चोरी छिपे पहुंचती है। जिससे छोटे बड़े दुकानदारों को बेच दिया जाता है। 25 मई को अन्तरराष्ट्रीय प्लास्टिक कचरा मुक्त दिवस मनाया जाएगा। जाहिर सी बात है कि इस मौके पर प्रतिबंधित प्लास्टिक के प्रयोग व बिक्री पर रोक लगाने के लिए अभियान चलेगा। ऐसा प्रत्येक वर्ष होता है। कुछ दिन तक अभियान चलता है। एक दो क्विंटल प्लास्टिक जब्त कर ली जाती है। बस इससे अधिक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होती है। यदि अकबरपुर नगर की बात की जाए, तो सिर्फ नवीन मंडी में ही प्रतिदिन बड़ी मात्रा में सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा सब्जी मंडी, सब्जी ...