अंबेडकर नगर, सितम्बर 14 -- पीड़ितों को न्याय पाने की उम्मीद का एक बड़ा केंद्र है कलेक्ट्रेट। यहां डीएम के अलावा अन्य बड़े अधिकारी आने वाले फरियादियों की समस्याओं को प्रतिदिन सुनते हैं और उनका समय पर निस्तारण करने का प्रयास भी करते हैं। जिम्मेदारों की कोशिश यह रहती है कि आने वाले फरियादियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। जिले के दूरदराज के क्षेत्र से समस्याओं को लेकर आने वाले लोगों को कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने से कलेक्ट्रेट के निकट जलभराव की समस्या हल्की बारिश होने पर ही होती है। पेश है एक रिपोर्ट... अम्बेडकरनगर। कलेक्ट्रेट में प्रतिदिन औसतन ढाई सौ फरियादी अपनी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं। जिले में कुल पांच तहसील हैं। जब तहसीलस्तर पर पीड़ितों को न्याय नही...