अंबेडकर नगर, दिसम्बर 8 -- स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर तरीके से पात्रों को लाभ दिलाए जाने की जिम्मेदारी निभा रहीं आशा कार्यकत्रियों की समस्याओं को लगभग छह माह पूर्व बोले अम्बेडकरनगर में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। इस बीच भी उनकी समस्याएं जस की तस बनी हैं। नियमित किए जाने की मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है, तो महंगाई के अनुरूप मानदेय में भी वृद्धि नहीं की जा रही है। लंबे समय से मानदेय बढ़ाए जाने व समय पर भुगतान किए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन उसे लेकर कोई खास ध्यान अब तक नहीं दिया जा सका है। टीकाकरण, पोलियो की खुराक दिए जाने समेत कई अन्य प्रकार के अतिरिक्त कार्य तो कराए जाते हैं, लेकिन समय पर भुगतान नहीं किया जाता है। इससे आशा बहुओं के सामने कई प्रकार की आर्थिक मुश्किलें खड़ी हो रही हैं। स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिलाए जाने के लि...