अंबेडकर नगर, जुलाई 23 -- जिले की सबसे बड़ी कांशीराम आवास कॉलोनी कटरिया याकूबपुर के लोग मूलभूत समस्याओं से संघर्ष कर रहे हैं। पेयजल, साफ सफाई, जलभराव, प्रकाश जैसी मूलभूत सुविधाएं बेपटरी हैं। ज्यादातर स्ट्रीट लाइटें खराब हैं, तो नालियों के क्षतिग्रस्त होने से जलभराव समस्या लगातार बनी रहती है। हल्की बारिश में ही जलभराव हो जाता है, जिससे लोगों विशेषकर महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कॉलोनी की सबसे बड़ी समस्या पेयजल व साफ सफाई की है। लोगों के घरों तक गंदा पानी पहुंचता है। साफ सफाई न होने से जगह जगह कचरा का ढेर लगा हुआ है। सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से भगवान भरोसे है। कई लोग अवैध तरीके से कॉलोनी में रह रहे हैं। अराजकतत्वों का भी सूरज डूबने के साथ ही कॉलोनी परिसर में जमावड़ा होने लगता है। जब कोई इसका विरोध ...