अंबेडकर नगर, दिसम्बर 4 -- जिले में बंदरों के आतंक व इससे आम लोगों की बढ़ती समस्याओं को बीते दिनों बोले अम्बेडकरनगर मुहिम के तहत प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। उस समय जिम्मेदारों ने आश्वस्त भी किया था कि इस समस्या को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। हालांकि काफी समय बीत जाने के बाद भी अब तक कोई स्थाई व ठोस कदम नहीं उठाए गए। बंदरों का आतंक कम करने के लिए कुछ क्षेत्रों में उन्हें पकड़ने का अभियान जरूर चला, लेकिन इसमें महज औपचारिकता ही निभाई गई। स्कूल व कॉलेजों तक जाने वाले मार्ग व आसपास के क्षेत्र में बंदरों का आतंक लगातार जारी है। इससे छात्रों को कई प्रकार की दिक्कत होती है। पेश है बोले टीम की एक रिपोर्ट... अम्बेडकरनगर। न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र, बल्कि अकबरपुर समेत अन्य शहरी क्षेत्रों में स्थित एक दर्जन से अधिक स्कूल व कॉलेज ऐसे हैं, ज...