अंबेडकर नगर, जुलाई 6 -- अम्बेडकरनगर। जिले में 1583 परिषदीय विद्यालय हैं। करीब 150 विद्यालय ऐसे हैं, जिनमें छात्र संख्या 50 से कम है। ऐसे में इन विद्यालयों को बड़े परिषदीय विद्यालयों में विलय करने का निर्णय सरकार ने लिया है। हालांकि जिले में इसके लिए कोई खास प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई है। बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा देने व संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करने के उद्देश्य से सरकार ने कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों का विलय करने का निर्णय लिया है। लेकिन जिले में इसे लेकर अभी तक कोई खास प्रक्रिया नहीं अपनाई जा सकी है। जिले में 1583 परिषदीय विद्यालय है, जिसमें 150 विद्यालय ऐसे हैं, जिसमें 50 से कम छात्र संख्या है। ऐसे में इन विद्यालयों का विलय होना है। हालांकि अभी तक सिर्फ संबंधित विद्यालयों की सहमति लेने के लिए पत्र भेजा गया है। सहमति मिलने के...