अंबेडकर नगर, अगस्त 10 -- बोले अम्बेडकरनगर:सिर्फ औपचारिकता नहीं, ठोस समाधान से दूर होंगी समस्याएं जनसुनवाई को लेकर जिम्मेदार गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। डीएम, एसपी, सीडीओ, एडीएम व एएसपी तो न सिर्फ बेहतर तरीके से जनसुनवाई करते हैं, बल्कि उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण भी करते हैं। इनके इतर अन्य जिम्मेदार जनसुनवाई को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। आईजीआरएस में समस्याओं के निस्तारण में अम्बेडकरनगर जनपद को प्रदेश में कई बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, लेकिन सम्पूर्ण व थाना समाधान दिवस में ज्यादातर मामलों का निस्तारण नहीं हो पाता है। समाधान दिवस में शिकायतें तो एक हजार से अधिक दर्ज कराई जाती हैं, लेकिन निस्तारण सौ से भी कम होता है। सम्पूर्ण समाधान दिवस में तो फिर भी कुछ शिकायतों का निस्तारण हो जाता है, लेकिन थाना समाधान दिवस में ऐसा नहीं है। ...