अंबेडकर नगर, अगस्त 31 -- मौजूदा समय में बरसात का मौसम है। समय समय पर बारिश होती रहती है। इससे तापमान में कुछ कमीं भी हुई है। इसके चलते बिजली की खपत भी जिले में पूर्व की तुलना में कम हुई है। इसके बाद भी पावर कारपोरेशन उपभोक्ताओं को सुचारु बिजली उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। अघोषित बिजली कटौती का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शहरी क्षेत्र में 4 से 5 तो ग्रामीण क्षेत्रों में पांच से छह घंटे की बिजली कटौती हो रही है। इसमें लो वोल्टेज व बार बार की ट्रिपिंग की समस्या लगातार बनी हुई है। ओवरलोड ट्रांसफार्मर अक्सर फुंकते रहते हैं, तो जर्जर व ढीले केबल व तार भी सुचारु बिजली आपूर्ति में बाधक बन रहे हैं। पेश है बोले हिन्दुस्तान टीम की एक रिपोर्ट... अम्बेडकरनगर। शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति का रोस्टर 22 घंटे, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे का है।...