अयोध्या, अक्टूबर 29 -- महानगर अयोध्या 60 वार्डों में फैला है। अयोध्या धाम और अयोध्या कैंट क्षेत्र नाम से दो भागों में बंटे इस शहर में सफाई के लिए 3100 से अधिक सफाई कर्मचारियों को तैनात किया गया है। करीब साढ़े तीन लाख की आबादी है और 55000 से अधिक मकान हैं,जबकि अयोध्या धाम में रोज करीब डेढ़ लाख की फ्लोटिंग आबादी रहती है। लेकिन सफाई व्यवस्था के मामले में अयोध्या कैंट शहर में विशेष उत्सवों के अवसरों पर दो से तीन दिनों तक कूड़े के ढेर लगा रहता है। खास कर बड़े उत्सवों और वीवीआईपी आवागमन के कारण सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए अयोध्या कैंट के हर वार्ड से 70 से 80 प्रतिशत सफाई कर्मचारी अयोध्या धाम में ड्यूटी पर लगाये जाते हैं। पेश है बोले टीम की एक रिपोर्ट... अयोध्या। विशेष अवसरों के लिए स्वच्छता एक्शन प्लान होना चाहिए। हर बड़े आयोजन से पहले तीन ...