अंबेडकर नगर, जुलाई 3 -- अम्बेडकरनगर। कूड़ा डंप करने में जिम्मेदारों की लगातार बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। आबादी वाले क्षेत्र में मनमाने तरीके से कूड़ा डंप कर दिया जाता है। कई कई दिन तक कूड़ा न उठाए जाने से संबंधित क्षेत्र के लोगों को कई प्रकार की दिक्कत उठानी पड़ती है। अकबरपुर के बनगांव मार्ग पर कूड़ा निस्तारण केंद्र तो है, लेकिन इसका बेहतर तरीके से संचालन नहीं हो रहा है। अकबरपुर के गौहन्ना चौराहे के निकट, पहितीपुर मार्ग, मालीपुर मार्ग, शिवालय मीरानपुर, बसखारी मार्ग पर जगह जगह कूड़ा डंप कर दिया जाता है। यह सभी क्षेत्र घनी आबादी वाले हैं। मनमाने तरीके से कूड़ा डंप तो कर दिया जाता है, लेकिन समय पर उसे उठाया नहीं जाता है। नतीजा यह है कि कूड़े से उठने वाली दुर्गंध से क्षेत्र के लोगों को मुश्किलें उठानी पड़ती हैं। इसके अलावा मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से ...