अंबेडकर नगर, नवम्बर 20 -- नगर में करीब आधा दर्जन रेलवे क्रासिंग बनाए गए हैं। जहां से जब टे्रेनें गुजरती हैं तो आवागमन तो प्रभावित होता ही साथ ही कई बार जाम भी लग जाता है। हालांकि इनमें इल्तिफातगंज, जौहरडीह, जलालपुर रोड व बरवा बैरमपुर के निकट स्थित रेलवे क्रासिंग पर अधिक जाम लगता है। दरअसल यह तीनों मार्ग मुख्य मार्गों से जुड़े हुए हैं। ऐसे में यहां यातायात का दबाव अधिक होता है। ऐसे में ट्रेनों के गुजरने के दौरान रेलवे क्रासिंग बंद होने से जाम लग जाता है। इससे स्कूली वाहन, व्यावसायिक वाहन समेत अन्य लोगों को इंतजार करने को मजबूर होना पड़ता है। पेश है बोले हिन्दुस्तान टीम की एक रिपोर्ट... अम्बेडकरनगर। नगर में करीब आधा दर्जन स्थानों पर रेलवे क्रासिंग बनाए गए हैं। इनमें से चार रेलवे क्रासिंग तो ऐसे हैं, जो मुख्य मार्गों से जुड़े हुए हैं। ऐसे में य...