अंबेडकर नगर, नवम्बर 9 -- रगड़गंज बाजार व आसपास का क्षेत्र लंबे समय से मूलभूत समस्या से संघर्ष कर रहा है। नगर पालिका क्षेत्र में आने के बाद संबंधित क्षेत्र के लोगों को उम्मीद थी कि अब समस्याओं का निस्तारण हो जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है। पेयजल की समस्या जहां लंबे समय से बनी है, तो वहीं ज्यादातर मार्ग क्षतिग्रस्त हैं। इससे लोगों विशेषकर महिलाओं व बुजुर्गों को आवागमन में दिक्कत उठानी पड़ती है। रगड़गंज बाजार में अतिक्रमण के चलते जगह जगह सड़क संकरी हो गई है। इससे एक तरफ जहां जाम की समस्या अक्सर बनी रहती है, तो वहीं आवागमन में भी मुश्किलें होती हैं। बाजार में कहीं भी शौचालय न होने के चलते सबसे अधिक मुश्किल महिलाओं को होती है। उन्हें कई बार असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है। अम्बेडकरनगर। अकबरपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में आने वाला रगड़गंज...