अंबेडकर नगर, जुलाई 13 -- मौजूदा समय में बारिश का दौर चल रहा है। ऐसी स्थिति में सब्जी किसानों के सामने सबसे बड़ी चुनौती सब्जी को खराब होने से बचाना है। कीटनाशक दवाओं के दाम बढ़ने से किसानों को आर्थिक चपत लग रही है। जिले में सब्जियों के भंडारण की कोई व्यवस्था न होने से किसानों को कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। खेत से बाजार व मंडी तक सब्जी ले जाने व बिक्री करने में किसानों को सबसे बड़ी दिक्कत परिवहन की होती है। सब्जियों का अच्छा दाम दिलाने के लिए जिम्मेदारों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। नतीजा यह है कि कभी कभी तो किसानों के सामने लागत तक निकालना मुश्किल हो जाता है। बोले टीम ने सब्जी उत्पादकों से उनकी समस्याओं पर विस्तार से बात की। एक रिपोर्ट... अम्बेडकरनगर। जिले में सब्जी के भंडारण की कोई व्यवस्था नहीं है। नतीजा यह है ...