अंबेडकर नगर, अक्टूबर 16 -- बोले अम्बेडकरनगर:भंडारण का इंतजाम हो तो फले-फूले खेती जिले में अनाज, फल व सब्जी के भंडारण की बड़ी समस्या है। धान व गेहूं की पैदावार में प्रदेश में अम्बेडकरनगर जनपद को अग्रणी जिले में जाना जाता है। एक लाख 19 हजार हेक्टेअर क्षेत्रफल में गेहूं व धान की खेती की जाती है। इसके बाद भी जिले में इनके भंडारण की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। अनाज के भंडारण के लिए टांडा विकास खंड के बेलांगर व डुहिया में ही गोदाम हैं, जिनकी क्षमता लगभग 14 हजार मीट्रिक टन ही है। इससे किसानों के सामने उपज की बिक्री करना एक बड़ी चुनौती होती है। वे मजबूर होकर औने पौने दाम पर आढ़तियों के हाथों उपज की बिक्री करते हैं। इसी प्रकार से जिले में मात्र एक सरकारी शीतगह होने के चलते किसानों को आलू भंडारण में भी दिक्कत होती है। बोले टीम की एक रिपोर्ट... अम्बेड...