अंबेडकर नगर, सितम्बर 22 -- मिलावटखोरी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। चाहे वह डेयरी से जुड़ी सामग्री हो अथवा घी, तेल, मसाला व अन्य खाद्य पदार्थ। पर्व के दौरान तो नकली खोया, छेना, पनीर समेत अन्य सामग्री बढ़ चढ़कर जिले में चोरी छिपे पहुंचती है। इसके बाद दुकानदार धड़ल्ले से इसकी बिक्री करते हैं। हालांकि कई बार खाद्य विभाग की टीम ऐसी खाद्य सामग्रियों को जब्त कर नष्ट कराती है। फिर भी यह दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी तरह से खाद्य तेल में भी मिलावट हो रहा है। मसाला से लेकर अन्य खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता अक्सर खराब निकलती है। पेश है एक रिपोर्ट... अम्बेडकरनगर। पर्व के दौरान जिले में बड़े पैमाने पर नकली खोया, पनीर व मिठाइयों की बिक्री होती है। यह नकली सामग्री कई जिलों से चोरी छिपे यहां पहुंचती है। हालांकि कई बार यह नकली खाद्य सामग्री खाद्य विभाग के हा...