अंबेडकर नगर, अक्टूबर 29 -- मौजूदा समय में त्योहारों का दौर चल रहा है। बीते दिनों ही दीपावली पर्व जिले में उल्लास से मनाई गई। किसी भी बड़े पर्व के दौरान साफ सफाई व्यवस्था बेपटरी हो जाती है। दरअसल इस दौरान स्वच्छता के प्रति किसी भी प्रकार का जागरूकता अभियान नहीं चलाया जाता है। इससे आम लोग भी स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों से बेपरवाह बने रहते हैं। स्वच्छता को लेकर जिम्मेदारों द्वारा अभियान तो चलाया जाता है, लेकिन इसमें महज औपचारिकता ही निभाई जाती है। न तो सामाजिक संगठनों और न ही आम लोगों की ही भागीदारी सुनिश्चित की जाती है। पेश है बोले टीम की एक रिपोर्ट... अम्बेडकरनगर। पर्व तो उल्लासपूर्वक मना लिए गए, लेकिन इसके बाद भी साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह से पटरी पर नहीं आ सकी है। शहरी क्षेत्र में तो फिर भी साफ सफाई व्यवस्था कुछ हद तक बेहतर हुई ह...