अंबेडकर नगर, फरवरी 23 -- बोले अम्बेडकरनगर ambedkar nagar file no 3 बोले अम्बेडकरनगर, बाल श्रमिकों से जुड़ी स्टोरी, पार्ट-1 न शिक्षा पर जोर, न योजनाओं का लाभ दिलाने की सुध अम्बेडकरनगर। बालश्रम रोकने के लिए न तो शिक्षा पर जोर है और न ही योजनाओं का बेहतर तरीके से लाभ ही दिलाए जाने की सुध जिम्मेदारों को है। बालश्रम रोकने के लिए योजनाएं तो संचालित हैं, लेकिन इनका समुचित लाभ आर्थिक रूप से कमजोर परिवार तक नहीं पहुंच रही है। ईंट भट्ठों पर काम करने वाले परिवार के बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने की सुध न तो बालश्रम विभाग को है और न ही ज्यादातर सामाजिक संस्थाओं को विभाग व सामाजिक संस्थाओं के बीच सामंजस्य न होने के चलते भी बालश्रम पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लग रहा है। किशोर अक्सर ई रिक्शा चलाते हुए नजर आते हैं, लेकिन इसके बाद भी यातायात पुलिस उन पर रोक लगा...