अंबेडकर नगर, नवम्बर 30 -- सोलर पैनल लगवाने में आने वाली समस्याओं को लगभग पांच माह पूर्व बोले अम्बेडकरनगर में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। इसमें आम लोगों की समस्याओं को उजागर करते हुए जिम्मेदारों से भी समस्या दूर करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने के बारे में जानकारी हासिल की गई थी। हालांकि समय बीतने के साथ ही समस्याएं जस की तस ही बनी हुई हैं। सोलर पैनल के लिए आवेदन करने में सबसे बड़ी समस्या खराब नेटवर्क है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह समस्या सबसे अधिक है। खराब नेटवर्क के चलते लोगों को आवेदन करने में कई प्रकार की दिक्कत होती है। पेश है बोले हिन्दुन्दुस्तान टीम की एक रिपोर्ट... अम्बेडकरनगर। सोलर पैनल लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की साइट पर आवेदन करने में सबसे अधिक बाधा खराब नेटवर्क है। ग्रामीण क्षेत्रों म...