अंबेडकर नगर, अक्टूबर 27 -- नशे की लत में डूबकर युवा वर्ग अपने भविष्य को चौपट कर रहा है, लेकिन उन्हें इस अंधेरे से बाहर निकालने के लिए जिम्मेदार कोई खास गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। जिले में नशामुक्ति अभियान तो चलाया जाता है, लेकिन इसमें भी महज औपचारिकता ही निभाई जाती है। आधा दर्जन से अधिक सामाजिक संस्थाएं भी जिले को नशामुक्त करने के लिए कार्य कर रही हैं, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ शहरी क्षेत्रों में भी स्कूल व कॉलेजों के आसपास की दुकानों से सिगरेट, गुटखा के साथ साथ अन्य कई प्रकार के नशीले पदार्थ की बिक्री की जाती है, लेकिन इस पर अंकुश लगाने के लिए जिम्मेदार गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। जिले के माझा क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है, लेकिन इस पर पूरी तरह से...