अंबेडकर नगर, जुलाई 12 -- क्षतिग्रस्त पुलियों की मरम्मत व नए सिरे से निर्माण के दावे तो बढ़ चढ़कर किए जाते हैं, लेकिन हकीकत इससे परे है। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिहद्दीपुर, अमेदा व शुकलहिया समेत जिले में तीन दर्जन से अधिक पुलिया ऐसी हैं, जो जर्जर हैं। इसके अलावा आधा दर्जन छोटे पुल ऐसे हैं, जिनके एप्रोच मार्ग क्षतिग्रस्त हैं। ऐसे में संबंधित पुलिया व पुल से होकर गुजरने वाले लोग भयग्रस्त रहते हैं। हिन्दुस्तान की बोले टीम ने इस मुद्दे पर पीड़ित लोगों से विस्तार में बातचीत की। पेश है एक रिपोर्ट... अम्बेडकरनगर। जिले में तीन दर्जन से अधिक पुलिया ऐसी हैं, जो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। किसी की रेलिंग टूटी है, तो किसी का एप्रोच मार्ग क्षतिग्रस्त है। कहीं पुलिया पर बड़े बड़े गड्ढे हैं। इन क्षतिग्रस्त पुलिया से प्रतिदिन औसतन 15 हजार से अधिक ल...