अंबेडकर नगर, अगस्त 28 -- जिले में कश्मीरिया, मुबारकपुर, मोहसिनपुर, शहजादपुर व जलालपुर में नगरीय स्वास्थ्य केंद्र स्थापित हैं। ये अस्पताल मरीजों व तीमारदारों की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे नहीं उतर पा रहे हैं। कारण यह कि कहीं संसाधनों का अभाव है तो कहीं पर्याप्त दवाएं व अन्य सुविधाएं न मिलने से मरीजों को खासी परेशानी होती है। चिकित्सकों की तैनाती तो है, लेकिन कई बार मरीज लेट लतीफी का आरोप लगाते रहते हैं। मरीजों के साथ चिकित्सकों व कर्मियों का बर्ताव तो ठीक रहता है, लेकिन तमाम मरीज ऐेसे हैं, जिन्हें नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों के बारे में जानकारी ही नहीं हैं। अस्पतालों में बुखार, खांसी, पेट की समस्या समेत कई अन्य सुविधाएं मिलती हैं। पेश है बोले टीम की एक रिपोर्ट... अम्बेडकरनगर। जिले में पांच नगरीय अस्पताल संचालित हैं। ये अस्पताल मरीजों की उम्म...