अंबेडकर नगर, अप्रैल 27 -- अंबेडकरनगर। अककबरपुर टांडा मार्ग स्थित कांशीराम आवास कॉलोनी जिले की सबसे बड़ी कॉलोनी है। यहां एक हजार से अधिक आवास हैं। लगभग सात हजार आबादी वाली इस कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं का टोटा है। सबसे अधिक समस्या एक तरफ जहां सुरक्षा की है, तो वहीं पेयजल व्यवस्था भी पूरी तरह से बेपटरी है। अराजकतत्व आए दिन परिसर में हंगामा खड़ा करते रहते हैं। शिकायतें होती हैं, लेकिन सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। वहीं, परिसर में लगे ज्यादातर हैंडपंप खराब हैं। इससे पेयजल की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के निकट लंबे क्षेत्रफल में बनी कांशीराम कॉलोनी में सबसे बड़ी समस्या सुरक्षा को लेकर है। अक्सर बाहरी लोग वहां पहुंचते हैं और हंगामा खड़ा करते हैं। मारपीट तक की नौबत आ जाती है। लगभग एक वर्ष पहले...