अंबेडकर नगर, जून 22 -- अम्बेडकरनगर। उपभोक्ताओं को सुचारु बिजली उपलब्ध कराने के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जाने का काम चल रहा है। हालांकि इसकी गति अत्यंत धीमी है। जिले में तीन लाख 45 हजार स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है। हालांकि अब तक मात्र 11 हजार 200 स्मार्ट मीटर ही लगाए जा सके हैं। स्मार्ट मीटर में कई प्रकार की खामियां भी सामने आ रही हैं। इसकी शिकायत की जाती है, लेकिन जिम्मेदार कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। स्मार्ट मीटर से अधिक बिल आने की शिकायत दर्ज कराई जा रही है। कई क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने की अब तक प्रक्रिया ही नहीं प्रारंभ हो सकी है। इसके अलावा स्मार्ट मीटर लगाए जाने के दौरान यदि अतिरिक्त केबल की जरूरत पड़ती है, तो उसे उपभोक्ताओं से ही मंगाया जाता है। इससे उपभोक्ताओं को आर्थिक चपत लगती है। इसके अलावा स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान ब...