अंबेडकर नगर, मई 15 -- अंबेडकरनगर। अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र के गांधीनगर वार्ड के उसरहवा के लोग लंबे समय से शुद्ध पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं। घरों में लगी टोटी से पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं निकलता है। इससे एक बाल्टी भरने में काफी समय लगता है। उसरहवा मोहल्ला पॉश मोहल्ले में माना जाता है। इसके बाद भी यहां रह रही लगभग ढाई हजार की आबादी को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में जिम्मेदार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहे हैं। मौजूदा समय में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। ऐसे माहौल में लोगों को पानी की सबसे अधिक जरूरत पड़ती है, लेकिन इस मोहल्ले में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या को दूर नहीं किया जा रहा है। संबंधित मोहल्ले में नगर पालिका की जलापूर्ति तो है, लेकिन पानी का दबाव कम होने से टोटी से पानी अत्यंत धीमी गति से गिरता है। इसके अलावा मोहल्ल...