अंबेडकर नगर, जुलाई 17 -- बोले अम्बेडकरनगर:इलाज की सुविधा न भविष्य का इंतजाम ट्रक चालक कड़ी मेहनत कर सामान एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाते हैं, लेकिन उनकी समस्याओं को दूर करने की सुध परिवहन विभाग के जिम्मेदारों को नहीं है। यातायात माह के दौरान जगह जगह स्वास्थ्य कैंप लगाकर चालकों के स्वास्थ्य का परीक्षण तो किया जाता है, लेकिन इसमें महज औपचारिकता ही निभाई जाती है। शासन से योजनाएं तो संचालित हैं, लेकिन इनका बेहतर तरीके से लाभ ट्रक चालकों को नहीं मिलता है। उम्र अधिक होने पर ट्रक चालकों को किसी प्रकार की आर्थिक मदद भी नहीं मिलती है। ऐसे में चालकों को आराम करने के लिए ढाबों का सहारा लेने को मजबूर होना पड़ता है। उनकी समस्याओं को दर्शाती हिन्दुस्तान के बोले टीम की एक रिपोर्ट... अम्बेडकरनगर। जिले में तीन हजार से अधिक ट्रक संचालित हैं। ऐसे में लगभ...