अंबेडकर नगर, नवम्बर 2 -- बिजली चोरी रोकने के लिए स्मार्ट मीटर तो लगाया जा रहा है, लेकिन इसकी खामियों को दूर करने के लिए कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। स्मार्ट मीटर के स्टॉल होने में कई कई दिन लग जाने की शिकायतें आती हैं। इसके लिए बार बार उपभोक्ताओं को जिम्मेदारों के कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ता है। इसके अलावा स्मार्ट मीटर से अधिक बिल आने की भी शिकायतें सामने आ रही हैं। उपभोक्ताओं के अनुसाार पुराने मीटर की तुलना में नए मीटर से ज्यादा बिजली बिल आ रहा है। स्मार्ट मीटर लगाने में कर्मचारियों की मनमानी भी सामने आ रही है। आरोप है कि मीटर लगाने के दौरान यदि केबल कम पड़ती है, तो उसे उपभोक्ताओं से ही मंगाया जाता है। इससे उपभोक्ताओं को आर्थिक चपत लगती है। जिले के शहरी क्षेत्रों में प्रथम चरण में स्मार्ट मीटर लगना है, लेकिन यह प्रक्रि...