अमरोहा, जून 24 -- सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्रा ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली। संस्थागत प्रसव की समीक्षा कर एमओआईसी के संतोषजनक जवाब नहीं देने पर सुधार का निर्देश सीएमओ को दिया। आयुष्मान कार्ड में लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति होने पर नाराजगी जताई। कहा कि जिन ब्लाकों में सर्वाधिक जनसंख्या वाली ग्राम पंचायत हैं, उनमें कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाकर लक्ष्य प्राप्त करें। कहा कि टेंडर संबंधी कोई भी प्रक्रिया हो उसे पूरा करें व इस संबंध में सभी एमओआईसी साप्ताहिक समीक्षा बैठक भी जरूर करें। सभी आशाओं का भुगतान शत प्रतिशत हो जाए, जो आशा एक्टिव नहीं हैं, उनको हटाकर नई आशाओं को रखा जाए। जो सीएचओ कम आते हैं, उनको नोटिस जारी करें। फैमिली प्लानिंग की समीक्षा कर कहा कि जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है, उसके सापेक्ष कार्य नहीं हु...