अंबेडकर नगर, अगस्त 13 -- जिले में आवारा पशुओं का उत्पात कम नहीं है। खेत हो अथवा सब्जी मंडी या फिर सार्वजनिक स्थल, हर जगह दो चार पशु आसानी से दिख ही जाते हैं। नगर के अयोध्या मार्ग व नवीन सब्जी मंडी क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या के चलते किसानों, नागरिकों व वाहन चालकों को खासी परेशानी होती है। इन दिनों खेतों में धान की फसल की रोपाई हो चुकी है। ऐसे में आवारा पशु भी खेतों की तरफ धीरे-धीरे रूख करना शुरू कर दिए हैं। इससे किसानों को ज्यादा नुकसान हो रहा है। दूसरी तरफ यह पशु मार्ग हादसे का कारण तो बनते ही हैं, साथ में कई बार यह लोगों पर हमला कर भी घायल कर देते हैं। जिले में पशु आश्रय स्थल का निर्माण तो है, लेकिन क्षमता उतनी नहीं है। ऐसे में नए पशु आश्रय स्थलों के निर्माण के साथ ही पहले से स्थापित पशु आश्रय स्थलों की क्षमता में वृद्धि की जरूरत ...