अंबेडकर नगर, मई 5 -- अंबेडकरनगर। जिला अस्पताल में स्ट्रेचर व व्हील चेयर की कमीं मरीजों व उनके तीमारदारों पर भारी पड़ रही है। इससे कभी कभी तो मरीजों को गोद में उठाकर तीमारदार इमरजेंसी या फिर ओपीडी में ले जाने को मजबूर होते हैं। इसके अलावा स्ट्रेचर उन्हीं मरीजों को उपलब्ध कराया जाता है, जिनके साथ आने वाले तीमारदारों के पास आधार कार्ड होता है। कभी कभी आधार कार्ड न होने के चलते मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिल पाता है। इससे तीमारदारों को कई प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा जन औषधि कंद्र में जहां पर्याप्त दवाएं नहीं हैं, तो वहीं जिला अस्पताल की फार्मेसी में भी दवाओं का टोटा है। इससे तीमारदारों को निजी मेडिकल स्टोर से दवाएं खरीदने को मजबूर होना पड़ता है। सामान्य दिनों में जिला अस्पताल में औसतन 1000 मरीजों की ओपीडी होती है। इसके बाद भी ...