अंबेडकर नगर, मई 19 -- अंबेडकरनगर। जिला मुख्यालय से लगभग छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित पवित्र श्रवण क्षेत्र धाम को मातृ व पितृभक्ति के प्रतीक के रूप में जाना जाता है। यहां श्रवण कुमार, भगवान श्रीराम, भगवान शिव व राजा दशरथ की प्रतिमा स्थापित है। अगहन पूर्णिमा के मौके पर यहां पांच दिवसीय मेले का आयोजन होता है। अयोध्या से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित पवित्र श्रवणक्षेत्र धाम में वैसे तो प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं, लेकिन पर्व के मौकों पर इनकी संख्या काफी अधिक हो जाती है। जब से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ है, तब से यहां श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हुई है। इसके बाद भी यहां सुविधाएं बेहतर नहीं हैं। श्रद्धालुओं के ठहरने की समुचित व्यवस्था का अभाव है। लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद तत्कालीन डीएम अव...