अंबेडकर नगर, मई 6 -- अम्बेडकरनगर। अकबरपुर बस स्टेशन के बेड़े में कुल 85 बसें हैं, जबकि अन्य डिपो की लगभग 50 बस अकबरपुर से होकर गुजरती हैं। प्रतिदिन अकबरपुर डिपो की बस से ही लगभग चार हजार यात्री गंतव्य तक आवागमन करते हैं। इससे लगभग 9 लाख रुपये राजस्व के रूप में परिवहन विभाग को मिलता है। स्थानाभाव से जूझ रहे अकबरपुर बस स्टेशन परिसर में बस न खड़ी कर चालक मनमाने तरीके से परिसर के बाहर सड़क के किनारे आड़ी तिरछी कर बस खड़ी कर देते हैं। इससे अकबरपुर टांडा मार्ग पर लगभग प्रत्येक समय जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है। इससे लोगों को आवागमन में व्यापक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इससे राहत दिलाने के लिए समय समय पर जिम्मेदारों व जनप्रतिनिधियों से मौखिक व लिखित शिकायत दर्ज कराई जाती है, लेकिन कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। इसी का नतीजा है कि जाम की...