अंबेडकर नगर, अप्रैल 21 -- अम्बेडकरनगर। बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार ठोस कदम उठाए जाने के दावे तो किए जा रहे, लेकिन इसे लेकर तनिक भी गंभीरता जिम्मेदार नहीं दिखा रहे हैं। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ज्यादातर ट्रांसफार्मर ऐसे हैं, जहां बिजली चोरी रोकने के लिए मीटर ही नहीं लगा है। इससे लोग धड़ल्ले से बिजली चोरी कर रहे हैं। इससे राजस्व को तगड़ी आर्थिक चपत लगती है। बिजली चोरी रोकने के लिए समय-समय पर अभियान तो चलता है, लेकिन वह महज औपचारिकता तक ही सीमित रहता है। उपभोक्ताओं को सुचारु रूप से बिजली उपलब्ध कराए जाने व बिजली चोरी पर पूरी तरह से अंकुश लगाए जाने के लिए सभी ट्रांसफार्मर पर मीटर लगाए जाने के निर्देश हैं। हालांकि जिले में इसका शतप्रतिशत पालन नहीं हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्र की बात दूर, अकबरपुर में ही ज्यादातर ट्रांसफार्मर में बिजली च...