अंबेडकर नगर, जून 19 -- अम्बेडकरनगर। जिले में 29 स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन औसतन 25 मरीजों की ओपीडी मौजूदा समय में होती है। इसमें ज्यादातर मरीज डायरिया से पीड़ित होते हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद भी चिकित्सकों की लापरवाही मरीजों पर भारी पड़ रही है। चार बेड वाले पीएचसी में मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान करने को लेकर जिम्मेदार गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। वैसे तो सभी पीएचसी पर चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टॉफ की तैनाती है, लेकिन उनकी मनमानी का शिकार मरीजों व तीमारदारों को होना पड़ता है। चिकित्सकों का विलंब से अस्पताल पहुंचना और समय से पहले ही अस्पताल छोड़ देना आदत सी बन गई है। इससे अक्सर मरीजों को कई कई घंटे तक इंतजार करने को मजबूर होना पड़ता है। इतना ही नहीं, रात्रि में न तो चिकित्सक और न ह...