अंबेडकर नगर, मई 18 -- अंबेडकरनगर। बीते कुछ वर्ष से समुचित बारिश न होने व आसमान से बरसती आग के चलते जलस्तर में गिरावट हो रही है। जिले के अकबरपुर व भीटी तहसील क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव ऐसे हैं, जहां जलस्तर में कमीं होने के चलते किसानों को सिंचाई में कई प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ऐसे क्षेत्रों में नए सिर से राजकीय नलकूप की स्थापना किए जजाने की मांग समय समय पर उठती रहती है, लेकिन कोई ठोस कदम जिम्मेदार नहीं उठा रहे हैं। नतीजा यह है कि इसका खामियाजा किसानों को ही भुगतना पड़ रहा है। जिले में लगभग चार लाख किसान हैं। लगभग डेढ़ लाख किसान ऐसे हैं, जो नहर के पानी पर निर्भर हैं। बेहतर सिंचाई के लिए जिले में छोटी बड़ी लगभग 85 नहर व माइनर हैं। इसमें चार प्रमुख नहर हैं। इसके अलावा पांच दर्जन से अधिक राजकीय नलकूप हैं। इसमें से लगभग एक दर्...