अंबेडकर नगर, मई 24 -- अंबेडकरनगर। जिले की पांच तहसील क्षेत्र में एक है भीटी तहसील। इस क्षेत्र में सरकारी बस का संचालन ही नहीं होता है। नतीजा यह है कि इस क्षेत्र के लोगों को पूरी तरह से डग्गामार वाहनों पर ही निर्भर रहना पड़ता है। इसके अलावा जलालपुर, आलापुर, जहांगीरगंज व राजेसुल्तानपुर से भी सरकारी बसों का संचालन बहुत ही कम होता है। इसका पूरा लाभ निजी बस संचालक उठा रहे हैं। मौजूदा समय में 100 से अधिक निजी बसों का संचालन जिले के अलग अलग क्षेत्र से हो रहा है। अकबरपुर बस स्टेशन के बेड़े में 85 बस शामिल हैं। आबादी को देखते हुए सरकारी बसों की संख्या काफी कम है। जलालपुर तहसील मुख्यालय से मात्र दो सरकारी बसों का संचालन होता है, जबकि आलापुर, जहांगीरगंज व राजेसुल्तानपुर से भी एक दो बसें संचालित होती हैं। महाकुंभ के मौके पर ही राजेसुल्तानपुर व जहांगीरग...