अंबेडकर नगर, जून 10 -- अम्बेडकरनगर। जिले में अलग से कहीं भी बड़ी फल मंडी नहीं है। ऐसे में जगह जगह ठेले आदि पर दुकान लगाकर लोगों को आम की बिक्री करने को मजबूर होना पड़ता है। पिछले पांच वर्ष में आम का उत्पादन जिले में बढ़ा है। इसी का नतीजा है कि जिले से आम का निर्यात आजमगढ़, बस्ती, जौनपुर व सुल्तानपुर किया जाता है। जिले में मौजूदा समय में साढ़े तीन हजार से अधिक आम किसान हैं। यह वह किसान हैं, जो आम की बाग खरीदते हैं। इसके अलावा पांच हजार से अधिक लोग आम की दुकान जिले के अलग अलग क्षेत्र में लगाते हैं। अकबरपुर स्थित नवीन मंडी में फल मंडी है, लेकिन वह शहर से दूर है। ऐसे में ज्यादातर दुकानदार शहजादपुर या फिर अकबरपुर अयोध्या मार्ग पर ठेले पर दुकान लगाते हैं। इसके अलावा बस स्टेशन क्षेत्र में भी दुकान लगाते हैं। बसखारी में जरूर फल की बड़ी बाजार है। हालांक...