अंबेडकर नगर, मई 4 -- अम्बेडकरनगर। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्र-छात्राओं के लिए अभ्युदय योजना मील का पत्थर साबित हो रही है। उन्हें जिले में ही नीट, जेईई, यूपीएससी, एसएससी समेत कई अन्य प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग करने को मिल रही है। हालांकि इसके बाद भी उन्हें ऑनलाइन कोचिंग करने को मजबूर होना पड़ता है। कारण यह कि योजना के तहत कोचिंग में गुणवत्ता की अभी भी कमीं है। छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों का मानना है कि यदि योजना के तहत दी जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता और भी बेहतर कर दी जाए, तो इसका छात्र-छात्राओं को व्यापक लाभ मिलेगा। अभ्युदय योजना के अकबरपुर स्थित बीएनकेबी पीजी कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज व राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को नीट, जेईई, यूपीएससी, एसएससी समेत कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की क...