अंबेडकर नगर, मार्च 11 -- नंबर गेम जिले में हैं दो हजार से अधिक सराफा दुकानें ढाई हजार से ज्यादा हैं कारीगर श्रम विभाग में हो पंजीकरण, तो दूर हो सकती हैं समस्याएं अम्बेडकरनगर। जिले में दो हजार से अधिक सराफा दुकानें हैं, जिन पर लगभग ढाई हजार कारीगर काम करते हैं। इसके अलावा सौ से अधिक ऐसे कारीगर भी हैं, जो मशीन से काम करते हैं। सराफा कारीगर कड़ी मेहनत तो करते हैं, लेकिन इसके बाद भी उनके सामने आर्थिक समस्याएं रहती हैं। शासन से संचालित योजनाओं का भी उन्हें बेहतर तरीके से लाभ नहीं मिलता। श्रम प्रवर्तन कार्यालय में कारीगरों को श्रमिक के तौर पर पंजीकरण कराए जाने की मांग लंबे समय से कारीगर कर रहे हैं, लेकिन उसे पूरा नहीं किया जा रहा है। ऐसा न होने से उन्हें श्रम विभाग से संचालित योजनाओं का बेहतर तरीके से लाभ नहीं मिल रहा। पीएम विश्वकर्मा योजना के त...