बुलंदशहर, अक्टूबर 10 -- कल करवाचौथ का पर्व है। करवाचौथ के इस पर्व को लेकर शहर के बाजारों में रौनक लौट आई है। शहर के चौक बाजार, अंसारी रोड, राजेबाबू रोड, कृष्णानगर और धमेड़ा अड्डा सहित कई प्रमुख बाजारों की दुकानों में महिलाओं की चहलकदमी दिनभर बनी हुई है। सुहागिनों के लिए आस्था और प्रेम के प्रतीक माने जाने वाले करवा चौथ का पर्व नजदीक आते ही खरीदारी को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बुधवार को शहर के बाजारों में खरीदारी के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुहागिनों के सजने-संवरने में प्रयोग में लाई जाने वाली वस्तुओं की बिक्री को लेकर हर दुकान पर रौनक छायी रही। सुबह से लेकर देर रात बाजार गुलजार रहे, इससे दुकानदारों के चेहरे भी खिल उठे। बाजार का माहौल इस कदर रहा कि हर गली, हर दुकान पर बस महिलाएं ही नजर आईं। दुकानदारों के लिए करवा च...