भागलपुर, जुलाई 19 -- प्रस्तुति : मनोज तिवारी बैडमिंटन हर किसी की पंसद है। महिलाएं हो या पुरुष। कोई स्वास्थ्य के लिए तो कोई कॅरियर के लिए बैडमिंटन खेलता है। पसीना बहाने के लिए बैडमिंटन तो कहीं खेला जाता सकता है लेकिन कॅरियर के लिहाज से इनडोर स्टेडियम की जरूरत पड़ती है। जमुई में बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए ना तो आउटडोर मैदान है और ना ही इनडोर स्टेडियम। खेल में कॅरियर बनाने की चाह रखने वाले बैडमिंटन के खिलाड़ियों की मांग है कि उनके लिए इनडोर स्टेडिएम बनाया जाए। खेल के माध्यम से देश विदेश में नाम कर सकें। यह बातें हिंदुस्तान के साथ संवाद के दौरान खिलाड़ियों ने कहीं। मुई में बैडमिंटन के अच्छे खिलाड़ियों की कमी नहीं है। बैडमिंटन के क्षेत्र में भी जिले के खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर अपना परचम लहराया है। अभी भी जिले के कई बैडमिंटन खिलाड़ी राष्ट्रीय स...