बांदा, नवम्बर 18 -- बांदा। संवाददाता। करतल से अजयगढ़ जा रही तेज रफ्तार बोलेरो सोमवार देर रात अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराई। हादसे में बोलेरो सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी अजयगढ़ से पन्ना रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के समय बोलेरो की रफ्तार लगभग 100 के आसपास होगी। नरैनी कोतवाली के करतल कस्बा निवासी 30 वर्षीय नीरज उर्फ डग्गू पुत्र वृंदावन यादव, 29 वर्षीय अमित उर्फ पुत्तू अवस्थी पुत्र चंद्रवाल अवस्थी और 32 वर्षीय लल्लूराम पुत्र मइयादीन राजपूत सोमवार रात साढ़े दस बजे किसी काम से बोलेरो से अजयगढ़ जा रहे थे। अभी ये मध्य प्रदेश की सीमा में सिरवरिया मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि 100 की रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुलिया से जा टकराई। टक्कर...