देवरिया, दिसम्बर 3 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम देवरिया जिले में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक वाहन से 32 लख रुपए बरामद किए। पुलिस उसे थाने लेकर चली आई और आयकर विभाग को सूचना दिया। आयकर विभाग मामले की छानबीन कर रहा है। मामले की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। बुधवार की सुबह रामपुर कारखाना पुलिस नगर पंचायत के सुभाष चौक पर वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक बोलेरो गाड़ी देवरिया की तरफ से आ रही थी। पुलिस ने उसे हाथ देकर रोका और उसकी चेकिंग की गई। तलाशी में वाहन से 32 लाख 78 हजार 500 रुपए मिले। इसके बाद पुलिस वाहन तथा चालक को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ करने के लिए थाने ले आई। चालक सोना बेचकर रुपया ले जाने की बात बताया लेकिन कोई कागजात नहीं दे सका। पुलिस ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दिया। सूचना पर आयकर विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर उत्सव कुमार थान...