बदायूं, जुलाई 21 -- बिनावर। क्षेत्र के गांव उसैता में रविवार दोपहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बोलेरो गाड़ी से दो किलो अफीम बरामद की है। पुलिस ने बोलेरो में बैठे एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया। मुखबिर की सूचना पर बिनावर थाना पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ गांव उसैता में दबिश दी। गांव में पुलिस को देखकर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया। गाड़ी में बैठे आमिर पुत्र इसाक निवासी उसैता को मौके पर ही पकड़ लिया गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर दो किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस ने करीब दो घंटे तक गांव में मुख्य आरोपी की तलाश में छापेमारी की, लेकिन वह फरार हो गया। पकड़े गए युवक आमिर से पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी अशोक कुमार कंबोज ने बताया कि अफीम की बरामदगी क...