हजारीबाग, मई 11 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विष्णुगढ़-गोमियां पथ में जमुनियां डैम टर्निंग के पास रविवार की सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में बोकारो जिला के जारंगडीह निवासी संतोष कुमार, ज्योति कुमारी तथा विष्णुगढ़ के गोविंदपुर निवासी बिनोद कुमार शामिल हैं। बताया जाता है कि तीनों लोग गोविंदपुर में एक शादी समारोह में शामिल होकर जारंगडीह लौट रहे थे। इसी दौरान जमुनियां डैम टर्निंग के पास बनासो की ओर से आ रही एक बोलेरो से बाइक की टक्कर हो गई। दुर्घटना में बोलेरो भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत के गहरे गड्ढे में जा गिरी। हालांकि बोलेरो सवार किसी को गंभीर चोटें नहीं आई। बाइक सवार घायल तीनो लोगों को किसी तरह इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इला...