देवरिया, जून 30 -- भलुअनी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के चकजीवन मठिया के पास से रविवार को पुलिस ने एक बोलेरो वाहन से चार गोवंशीय पशुओं को बरामद करते हुए दो अंर्तराज्यीय पुश तस्करों को दबोच लिया। भलुअनी पुलिस रविवार को मुखबिर की सूचना पर चकजीवन मठिया के पास वाहनों को चेक कर रही थी, कि उसी दौरान एक बोलेरो से चार गोवंशीय पशुओं को बरामद किया। पशुओं के साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को भी दबोच लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर तरस्करों ने अपना नाम मुर्तजा अंसारी पुत्र मो. हुसैन अंसारी निवासी चनऊर थाना धनौती व मुनमुन राम पुत्र राजेन्द्र राम निवासी अटवा थाना मैरवा जिला सिवान (बिहार) बताया। पुलिस ने दोनों के विरूद्ध केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...