कौशाम्बी, अगस्त 9 -- सैनी, हिन्दुस्तान संवाद। सैनी थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर कछुआ गांव के समीप शुक्रवार की रात तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से एक ट्रक चालक जख्मी हो गया। सिराथू सीएचसी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, दुर्घटना के बाद बोलेरो भी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार ड्राइवर समेत पांच लोग जख्मी हुए। घायलों का इलाज चल रहा है। ट्रक चालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। फतेहपुर जनपद के जाफरगंज थाना क्षेत्र के हसनपुर देवरी गांव का 35 वर्षीय यज्ञदत्त द्विवेदी उर्फ ओम जी पुत्र जगदीश प्रसाद पेशे से ट्रक चालक था। वह एक निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक चलाता था। शुक्रवार की रात वह ट्रक लेकर कानपुर से वाराणसी जा रहा था। नरसिंहपुर कछुआ गांव के समीप हाईवे पर ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर पैदल लघुशंका करने जा रहा था। इस दौरान क...