सोनभद्र, जून 28 -- सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बढ़ौली वार्ड नंबर छह में बोलेरो से एक व्यक्ति को रौंदने का प्रयास किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए तहरीर में गिरिजानंद चौबे पुत्र स्व. मोती राम चौबे, निवासी बढ़ौली वार्ड नंबर छह ने आरोप लगाया कि वह मकान के सामने खड़ा होकर जल निगम द्वारा पानी का कनेक्शन करा रहा था। इसी बीच एक कार 25 जून को शाम छह बजे रौंदते हुए भाग गया, जिससे काफी चोट आयी है। ऐसी स्थित में वाहन को अपने कब्जे में लेकर उचित कार्यवाही किया जाए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...