बदायूं, जुलाई 13 -- कुंवरगांव, संवाददाता। नारकोटिक्स लखनऊ को व थाना पुलिस ने शनिवार को बोलेरो में एक किलो 600 ग्राम अफीम बरामद की। तीन तस्कर इस अफीम को बेचने के लिए ले जा रहे थे। बदायूं-आंवला मार्ग से उन्हें पकड़ लिया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को बोलेरो के साथ थाने लाकर उनका चालान कर दिया है। मुखबिर द्वारा थाना पुलिस और नारकोटिक्स लखनऊ को सूचना मिली थी कि तीन तस्कर बोलेरो में अफीम लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम और एनसीबी सक्रिय हो गई और गांव गंज के पास बदायूं-आंवला मार्ग पर बोलेरो को घेराबंदी कर रोक लिया गया। बोलेरो से एक किलो 600 ग्राम अफीम बरामद हुई। इसमें रनवीर सिंह निवासी ग्राम बहजुईया थाना आंवला और अनिल कुमार निवासी ग्राम रुखाड़ा थाना सिरौली को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने अफीम तस्करी की बात कुबूल की। पूछतांछ में इनके ती...